दो साल से बनने वाला स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है. जबकि कहा ये जा रहा था कि नए शैक्षणिक सत्र मे स्कूल के पट खुल जायेंगे. जहाँ स्कूल खुलने के साथ बच्चे यहां बैठकर पढ़ाई करेंगे. मगर अधिकारीयों का यह बयान काम नहीं आया. स्कूल का काम अभी तक पूर्ण ही नहीं हुआ है. और अब कहा जा रहा है कि जुलाई की आखिर तक भवन निर्माण पूर्ण होगा. जिसके बाद अगस्त से क्लास शुरू होगी. बता दें स्वामी आत्मानंद के तहत संचालित होने वाले स्कूल मे यहां हिंदी मीडियम की कक्षाएं लगेंगी. जिसके लिए करीब 3 करोड़ रूपये खर्च हो रहा है. वर्तमान मे हिंदी मीडियम के लिए नटवर स्कूल के पुराने भवन मे क्लास लग रही है. जो भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. दो साल से बच्चे परेशान हैं. स्कूल की ईमारत कमजोर होने के कारण बच्चों को यहां बैठने मे परेशानी होती है. और ईधर निर्माण एजेंसी लापरवाही बरत रही है.
नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद भी स्वामी आत्मानन्द हिंदी मीडियम स्कूल भवन का निर्माण पूरा नहीं हुआ है. यह भवन पुराने म्युनिसिपल स्कूल को तोड़कर बनाया जा रहा है. निर्माण शुरू होने के दो साल बाद भी यह भवन पूर्ण नहीं हुआ. जिससे हिंदी मीडियम मे पढ़ने वाले सैकड़ो बच्चे परेशान हैं.
स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल का निर्माण दो साल पहले शुरू हुआ था. स्कूल की पुरानी ईमारत गिराने के बाद नए भवन के लिए नींव रखी गई.. जिसके बाद से लगातार काम चल रहा है. हालांकि इस बीच काम की गति काफ़ी धीमी रही.. जिसके चलते निर्माण कार्य आजतक पूरा नहीं हो सका है. दूसरी तरफ फंड की कमी सामने आ रही थी. जिससे काम काफ़ी हद तक प्रभावित रहा. बता दें कि हिंदी मीडियम स्कूल दो फ्लोर का बन रहा है. पहले फ्लोर मे 5 कमरे, 2 लैब के साथ अन्य प्रकार की सुविधाओ के लिए स्पेस है. इसी तरह दूसरे फ्लोर को भी इसी तरीके से बनाया जाएगा.
Leave a comment
Leave a comment