वित्त मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष थामा भाजपा का दामन

लोकसभा चुनाव से पहले रायगढ़ कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रकाश नायक के छोटे भाई कैलाश नायक ने बुधवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की मौजूदगी में रायपुर जाकर पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। पूर्व विधायक के छोटे भाई के इस कदम से कांग्रेस में खलबली मच गयी है। खास बात यह है कि यह राजनैतिक घटनाक्रम तब हुआ जब बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ प्रवास पर थे और उन्होंने पूर्व विधायक प्रकाश नायक के निवास में जाकर बोरे बासी भोजन भी किया मगर उसके कुछ घंटे बाद ही पूर्व विधायक के छोटे भाई कैलाश नायक ने सोशल मीडिया में अपने इस्तीफे की जानकारी देकर राजनैतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। इस मामले में हर्ष न्यूज ने जब जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला से बातचीत की तो उन्होंने इतना ही कहा कि इसकी जानकारी मिली है मगर उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
