भक्त माता कर्मा की जयंती पर शुक्रवार को उनके नाम पर बनी एक फ़िल्म रिलीज हुई. यह फ़िल्म शहर के रामनिवास टाकीज मे लगी. जिसका पहला शो देखने के लिए साहू समाज के सभी सदस्य पहुँचे. इससे पहले साहू समाज ने रामनिवास चौक मे खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया.

साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की 5 अप्रेल को सभी जगह पर बड़े ही धूमधाम से जयंती मनाई गई. शहर मे साहू समाज ने भक्त माता की याद मे खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया. रामनिवास चौक मे लोगों को प्रसाद दी गई. इसके बाद साहू समाज के सदस्य रामनिवास टाकीज मे फ़िल्म देखने पहुंचे. असल मे माता कर्मा की जयंती के उपलक्ष्य मे पहली बार एक फ़िल्म बनी है. जिसे माता कर्मा की जयंती के मौक़े पर ही रिलीज किया गया है. रामनिवास टाकीज मे यह फ़िल्म प्रदर्शित की जा रही है. जिसे देखने के लिए खासतौर पर साहू समाज के लोग पहुंच रहे हैं. पहले दिन पहला शो मे इसकी झलक भी दिखी. इस फ़िल्म को साहू समाज द्वारा अधिक से अधिक संख्या में देखने के लिए अपील की जा रही है. ताकि भक्त माता कर्मा के सरल व सहयोगात्मक जीवन शैली के बारे में साहू समाज के लोग भलीभांति परिचित हो सकें.
छत्तीसगढ़ के युवा फिल्मकारों ने राज्य की संस्कृति और इतिहास को दर्शाने के लिए एक फिल्म बनाई है, जिसका नाम मेरी मां कर्मा है. यह फिल्म साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की कहानी पर आधारित है. जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलाई थी. फिल्म में बॉलीवुड के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के कलाकारों का भी शानदार अभिनय देखने को मिल रहा है. इस फिल्म का उद्देश्य अपनी माटी की संस्कृति, इतिहास और धर्म को सम्मानित करना और उसे पूरे देश को प्रस्तुत करना है. फ़िल्म को साहू समाज द्वारा समाज के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों को भी देखने की अपील की जा रही है.
