गुरूवार की दोपहर बाद बनोरा आश्रम के संस्थापक परम पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम का पहली बार अग्रोहाधाम आगमन हुआ, अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील मित्तल ने बाबा प्रियदर्शी राम की भावभरी अगुवानी की, अग्रोहाधाम पहुंचकर बाबा प्रियदर्शी राम ने भवन का अवलोकन किया साथ ही अपने आशीर्वचन में रायगढ़ के अग्रवाल समाज की दानशीलता की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे मानवसेवी राष्ट्रसेवी कार्य करते रहने के लिए आशीर्वाद दिया।

भगवानपुर रोड स्थित भव्य अग्रोहाधाम परिवार के लिए इक्कीस मार्च गुरूवार का दिन बेहद ख़ास रहा, क्योंकि दोपहर बाद बनोरा आश्रम के संस्थापक अघोर संत परम पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम का अग्रोहाधाम परिसर में शुभ आगमन हुआ, जैसे ही अग्रोहाधाम परिसर में बाबा प्रियदर्शी राम का आगमन हुआ, अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील मित्तल ने ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारियों के साथ उनकी भाव भरी अगुवानी की, पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम का सभी श्रद्धालुओं ने बारी बारी पुष्प समर्पण के साथ आशीर्वाद लिया, बाबा प्रियदर्शी राम ने सभी भक्तों को हमेशा की तरह बेहतर स्वास्थ्य और ख़ुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया, कुछ देर अग्रोहाधाम के शीशराम रामदेई हाल में विराजमान होने के बाद बाबा प्रियदर्शी राम ने भवन के कमरों, सुईट और डोरमेट्री के अलावा वहां की व्यवस्था का अवलोकन किया, उन्होंने अग्रोहाधाम भवन के निर्माण और वहां उपलब्ध सुविधाओं को लेकर काफी संतुष्टि ज़ाहिर की है।

अग्रोहाधाम भवन का अवलोकन करने के बाद पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम फिर अपने आसन में विराजमान हुए, उन्होंने अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ट्रस्टियों दानदाताओं के साथ ही साथ समूचे अग्रवाल समाज की दानशीलता और समर्पण की सराहना करते हुए सबको मानवसेवी राष्ट्रसेवी कार्यों के लिए आशीर्वाद दिया है, परम पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम के दर्शन करने के लिए भक्त बड़ी आत्मीयता और श्रद्धा के साथ अग्रोहाधाम पहुंचे, तक़रीबन आधा घंटे तक अग्रोहाधाम में अपनी ऊर्जामयी साकार मौजूदगी के बाद बाबा प्रियदर्शी राम बनोरा आश्रम के लिए बढ़ चले।
