
लोकसभा चुनाव में इस बार एक साथ चार पीढ़ियां मतदान करेंगे. यानी इस चुनाव के दौरान उमर की पतझड़ में बसंत की बहार देखने को मिलेगी. जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक इस बार सौ प्लस उम्र के मतदाता 253 है. इसके अलावा 80 से ज़्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 16427 है. ऐसे बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान कराया जाएगा.
लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाने के लिए चुनाव आयोग ने उम्र सीमा निर्धारित की है. आयोग के अनुसार 18 वर्ष की आयुसीमा के बाद मतदान करने का अधिकार है. यानी 18 वर्ष की उम्र के बाद उम्र के किसी भी पड़ाव में मतदान किया जा सकता है. रायगढ़ लोकसभा में इस बार 18 लाख 29 हज़ार 67 वोटर्स अपने मतधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. जिनमे सबसे ज़्यादा आकर्षण का विषय संसदीय क्षेत्र के लोकसभा क्षेत्र के वो वोटर्स हैं जो 100 की आयु पार कर चुके हैं. रायगढ़ में 100 प्लस वाले मतदाताओ की संख्या 253 है. आपको जानकार हैरत होगी कि संसदीय क्षेत्र में 100 से 109 तक 213, 110 से 119 तक 27 और 120 प्लस वाले 13 वृद्धजन हैं. जो आने वाले चुनाव में अपने मतधिकार का प्रयोग करने के लिए तैयार है. जिला प्रशासन ने इन लोगों की सहूलियत के लिए घर में मतदान कराने की तैयारी की है. हालांकि प्रशासन द्वारा 80 प्लस तमाम मतदाताओ को ये लाभ दिलाई जाएगी.

भारतीय चुनाव आयोग ने इस बार जो सुविधा बुजुर्गों के लिए की है वह बेहद अलग है. चुनाव को देखते हुए सभी मतदातन केंद्रों पर वॉलिंटियर्स और व्हीलचेयर का होना सुनिश्चित किया गया है. इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी भी प्रोवाइड कराए जाने की बात की गई है. बता दें कि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 2367 मतदान केंद्र बनेंगे.

