सारंगढ़ कोतवाली – वारदात के बाद आरोपित फरार है। सारंगढ़ कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई HIGHLIGHTS
- प्रेम-प्रंसग और अवैध सबंध को बताया जा रहा वारदात का कारण
- कोतवाली पुलिस सभी बिदुओं पर जांच कर रही है
- अज्ञात कारणों से जहर खाने गंभीर महिला का अपेक्स अस्तपाल में मौत
रायगढ़ – सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीसागर के पास दिनदहाड़े चाकू मारकर एक जनरल स्टोर संचालक की हत्या कर दी गई। वारदात से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। यहां बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर लोगों में रोष है। वारदात के बाद आरोपित फरार है। सारंगढ़ कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताय गया कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीसागर के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात लोगों ने किसी कारणवश श्रीराम जनरल स्टोर संचालक अभिषेक केशरवानी की चाकू मारकर हत्या कर दी। अभिषेक करीब 35 साल के है। आरोपितों ने लगातार पांच-छह बार व्यवसायी के पेट में चाकू से वार िकया। वारदात को अंजाम देकर आरोिपत मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुिलस आरोपितों तक पहुंचने के लिये वारदात स्थल के आसपास लगी सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। प्रारंिभक जानकारी के अनुसार वारदात का कारण प्रेम-प्रंसग और अवैध सबंध को बताया जा रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।