किसानों को मिलेगी धान की अंतर राशि……………………………………………………..
रायपुर – :लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 9 मार्च को राष्ट्रीय किसान महासम्मेलन होगा, जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. किसान महासम्मेलन में मोदी की गारंटी के तहत किसानों को धान की अंतर राशि दी जाएगी.
इस सम्मेलन में देशभर से किसान होंगे. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने आज कृषि मंत्री राम विचार नेताम व कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में मजदूर व कारीगर विशेष साज सजावट कर रहे. नेताओं ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया