खरसिया विधानसभा क्षेत्र के संजय नगर स्थित मोहल्ले में सोमवार को दोपहर तक़रीबन एक बजे आम आदमी पार्टी के नेता और विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने एक युवक पर एयरगन से गोली चला दी और गोली चलाने के बाद घटना स्थल से फरार हो गए हैं। इस घटना की जानकार मिलने के बाद खरसिया एसडीओपी सहित खरसिया थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।
सोमवार की दोपहर आपसी विवाद के चलते आप पार्टी के नेता अमर अग्रवाल ने गोपाल गिरी नामक शख्स पर एक के बाद एक तीन फायर कर दिये और इस फायरिंग की घटना से गोपाल मिरी बुरी तरह घायल हो गया है। इस दौरान आप पार्टी नेता मौके से फरार हो गया है। बताया जाता है कि खरसिया के संजय स्थित मोहल्ले में अमर अग्रवाल का विवाद किसी बात को लेकर गोपाल गिरी से हुआ था और तैश में आकर अमर ने अपनी पिस्टल से गोपाल पर गोलियां दाग दी। इसकी जानकारी मिलने के बाद गंभीर रूप से घायल गोपाल गिरी को खरसिया अस्पताल में लाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं वहीं गोली चलाने के बाद आप पार्टी के नेता फरार हो गए हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है