भारतीय जनता पार्टी ने रायगढ़ लोकसभा सीट से राधेश्याम राठिया को टिकट देकर अपना पलड़ा मजबूत करने की कोशिश की है .राधेश्याम राठिया मूलतः धरमजयगढ़ विधानसभा के छर्राटांगर गांव के रहने वाले हैं.राधेश्याम भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं और वर्तमान में रायगढ़ जिले में भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री, जनजाति सुरक्षा मंच के जिला सह संयोजक और लघु वनोपज समिति के अध्यक्ष के रुप में पदस्थ हैं.राधेश्याम राठिया भारतीय जनता पार्टी के समर्पित सिपाही रहे हैं और 1991 से ही भाजपा संगठन ने उन्हें अलग अलग पदभार दिया है.बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए इन्हें टिकट दिया और अपना पलड़ा मजबूत करने की कोशिश की है. चूंकि धरमजयगढ़ क्षेत्र कांग्रेस का अभेद्य गढ़ माना जाता है इसलिए वहां के वोटर्स को साधने के लिए भाजपा ने अपना दांव खेला है . भाजपा ने विधानसभा चुनाव में डेढ़ महीने पहले ही अपने प्रत्याशियों को घोषणा कर दी जिसका लाभ उम्मीदवारों को मिला भी था . इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटों पर नाम तय करके अपने पुराने फॉर्मूले पर काम करते हुए अपना पक्ष मजबूत करने का काम किया है.फिलहाल, रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस इस समीकरण को साधने के लिया क्या रणनीति बनाती है ये देखने वाली बात होगी.