बुधवार 28 फरवरी की सुबह से ही पहाड़ मंदिर रोड स्थित आशा निकेतन वृद्धाश्रम के बुजुर्गों में अलग ही खुशी और उत्साह बना हुआ था.कारण था श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के तत्वाधान में रायगढ़ की सुचेतना महिला समिति द्वारा आशा निकेतन वृद्धाश्रम में जरूमंद बुजुर्गों को चश्मा वितरण किया गया.सुचेतना महिला समिति,श्रद्धा महिला मंडल के अंतर्गत काम करती है और सामाजिक कार्यों में शुरू से ही अपनी भागीदारी निभाते आ रही है इसी जनसरोकारों की में कड़ी बीते 19 फरवरी को ही सुचेतना महिला मंडल द्वारा शिविर लगाकर सभी बुजुर्गों की मधुमेह , आंखों की जांच सहित स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था जिसमें कई बुजुर्गों के आंखों में मोतियाबिंद,इन्फेक्शन और निकट दृष्टि, दूर दृष्टि संबंधित परेशानी थी. ऐसे में सुचेतना महिला समिति द्वारा बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर गरिमामय माहौल में 27 बुजुर्गों को चश्में का वितरण किया गया. चूंकि ये दोनों महिला समितियां एसईसीएल द्वारा ही संचालित होती हैं और श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर की अध्यक्षा एसईसीएल यानि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएमडी की धर्मपत्नी हैं.इसलिए बतौर मुख्य अतिथि उन्हें आमंत्रित किया गया था.
चश्मा वितरण कार्यक्रम के दौरान चश्मा प्राप्त करने वाले बुजुर्गों के चेहरों में सम्मान, आत्मीयता और खुशी की भावनाएं साफ़ तौर पर झलक रही थी.बुजुर्गों में भजन के जरिए एसईसीएल महिला समिति को इस चश्मा वितरण कार्यक्रम के लिए धन्यवाद भी दिया. रायगढ़ की सुचेतना महिला मंडल द्वारा लगातार समाज सेवा से जुड़े अच्छे कार्य किए जा रहे हैं. बीते दिनों रायगढ़ के छाल में निःशुल्क सिलाई केंद्र और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भी खोला गया और जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने को कोशिश की जा रही है. श्रद्धा महिला मंडल और सुचेतना महिला समिति द्वारा ये आश्वासन दिया गया कि एसईसीएल द्वारा भविष्य में इस तरह के सामाजिक कार्यों का आयोजन कर लोगों को लाभ दिया जाएगा. बहरहाल, बुधवार को आशा निकेतन वृद्धा आश्रम में आयोजित चश्मा वितरण कार्यक्रम में लाभान्वित हुए बुजुर्गों के खिले चेहरे देखकर सभी में संतुष्टि का भाव देखा गया.