
जिले में कई छोटे बड़े उद्योग संचालित हो रहे हैं। कुछ उद्योग तो ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण कर लेते हैं और उन्हें रोजगार देने का वादा भी करते हैं, लेकिन रोजगार नहीं दिया जाता है। जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जाती है। ऐसे में मंगलवार को धनागर में रहने वाले कई ग्रामीण जिंदल के वादाखिलाफी के खिलाफ शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनका कहना था कि पूर्व में जब उन्होंने हड़ताल किया था, तब दस लोगों को रोजगार दिया गया और आश्वसन दिया गया था कि हर माह प्रभावित पांच-पांच ग्रामीणों को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन अब तक रोजगार नहीं दिया गया और इससे पहले त्रिपक्षीयवार्ता भी हुई, पर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर उनकी समस्या का निराकरण करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि वे उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है और आज आंदोलन को 23 दिन हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। इसी वजह से कलेक्टर से गुहार लगाने आज प्रभावित ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा।
#harshnews
