प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे युवाओं में उत्साह
राजधानी रायपुर की तर्ज पर रायगढ़ में भी जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की नालंदा परिसर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे बजट में शामिल भी कर लिया है. बता दें कि रायगढ़ का नालंदा परिसर ओपी चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी नालंदा परिसर के जरिये प्रदेश भर के युवा प्रतियोगी परीक्षाओ, प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं, प्रवेश परीक्षाओ सहित पीएससी, यूपीएससी परीक्षाओ की तैयारी सम्बंधित आवश्यक पुस्तक नालंदा परिसर की लाइब्रेरी से हासिल कर सकेंगे. वर्तमान हालात की बात करें तो
रायगढ़ शहर में उच्च शिक्षा के लिए संस्थानों की संख्या बढ़ी ही नहीं..वहीं पुराने संस्थान भी समय के हिसाब से बेहतर नहीं हो सके हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी संसाधन कम हैं. स्थानीय युवाओं को रायपुर और बिलासपुर की ओर ही देखना पड़ता है. ऐसे में नालंदा परिसर खुलने के बाद रायगढ़ में बदलाव आना तय है. मंगलवार को हमने नालंदा परिसर को लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे युवाओं से ही राय जानने का प्रयास किया.
रायगढ़ का नालंदा परिसर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. पहले ज़ब वे रायपुर कलेक्टर हुआ करते थे.. तब उन्होंने रायपुर में इस परिसर की नींव रखी थी. न सिर्फ नींव रखी बल्कि उन्होंने नालंदा को मूर्त रूप भी दिया… अब ओपी चौधरी वित्त मंत्री हैं.. ऐसे में उन्होंने रायगढ़ में भी 10 करोड़ की लागत से नालंदा परिसर बनाने की घोषणा कर दी है. वर्तमान में रायगढ़ के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र लाइब्रेरी में अध्ययन करते हैं. लाइब्रेरी हर रोज सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहती है. जहाँ छात्र अपनी सुविधा के अनुसार पहुंचकर अध्ययन कार्य में जुटे रहते हैं. लाइब्रेरी में ढाई सौ छात्र एक साथ बैठकर पढ़ सकते हैं. मगर यहां स्पेस की कमी के कारण उन्हें थोड़ी परेशानी होती है. वही निकट भविष्य में बनने वाले नालंदा परिसर में एक समय पर एक हजार लोग एक साथ अध्ययन कर सकेंगे. परिसर में अनेको सुविधायें रहेंगी
#nalanda #opchoudhary #cgpsc #harshnews