रायगढ़. नगर मंडल के जन सम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी का भाजयुमो नेता आकाश शर्मा द्वारा जोशीला, भव्य स्वागत देख ओपी चौधरी ने युवाओं को शाबाशी दी। युवा तुर्क आकाश आज मंडल दौरे में साथ में रहे। केवड़ा बाड़ी से जनसंपर्क की शुरुवात करने के पहले आकाश ने बताया कि उनके युवा साथी ओपी चौधरी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश करना चाहते है।
युवा साथी ओपी चौधरी के साथ समाज राज्य की भलाई के लिए कदम ताल करना चाहते है। ओपी चौधरी के समक्ष युवा तुर्क आकाश शर्मा की अगुवाई क्षेत्र के लोगो के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने वाले पवन निषाद ,लालू बरेठ ,आर्यन चाड़ीमली,राहुल बरेठ ,नित्या बरेठ,रानू बरेठ,राकेश निषाद,सूरज साव, सुमीत सिंह , को भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने आज भगवा गमछा पहनाया।भाजपा प्रवेश के साथ ही बस स्टैंड मे ओपी चौधरी को लेकर गगन भेदी नारे लगाए गए