रायगढ़. अग्र समाज रायगढ़ के लिए और सभी अग्र बंधुओं के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि माननीय ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष, भारत ने रायगढ़ में नवनिर्मित अग्रोहा धाम भवन के शुभारंभ में आने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है। अग्रोहा धाम ट्रस्ट,रायगढ़ के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल और सचिव सुशील मित्तल ने आज बुधवार को दिल्ली में उनके निवास स्थान पर श्री बिरला से मुलाकात की।
माननीय ओम बिरला से अग्रोहाधाम ट्रस्ट रायगढ़ के अध्यक्ष और सचिव ने मुलाकात कर अग्रोहाधाम के शुभारम्भ के लिए निमंत्रण दिया जिसे माननीय श्री बिड़ला ने स्वीकार कर अग्रोहा धाम के लोकार्पण के लिए 27 दिसंबर 2023 का समय तय किया है। लिहाजा अब बहुत जल्द रायगढ़ में निर्मित अग्रवंश की आन ,बान और शान अग्रोहा धाम का श्री ओम बिड़ला के करकमलो द्वारा लोकार्पण होगा और समाज को समर्पित किया जाएगा।