Raigarh News: रायगढ़. निगम अंतर्गत सफाई ठेकेदार सबीना कंस्ट्रक्शन को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। दिए गए प्रावधानों के अनुरूप सबीना कंस्ट्रक्शन को भुगतान की जाने वाली समस्त राशियों एवं जमा अमानत राशि का टीडीआर राजसात करते हुए आगामी 3 वर्ष तक निविदा में भाग लेने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मो. हामिद खान, प्रोपराइटर सबीना कंस्ट्रक्शन, नूरी मस्जिद के पास मोमिनपुरा अंबिकापुर, जिला सरगुजा को निविदा सूचना की शर्त पर क्रमांक 26 एवं निष्पादित अनुबंध की कंडिका क्रमांक 22 के परिपालन करने हेतु लोक हित के महत्वपूर्ण कार्यों के संपादन के लिए दिनांक 16 सितंबर 2023 तक सफाई कामगार अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए अंतिम सूचना दिया गया था, परंतु सबीना कंस्ट्रक्शन द्वारा दिनांक 18 सितंबर 2023 तक कामगार उपलब्ध नहीं कराया गया।
जबकि इस अवधि में वर्षा जनित बीमारियां यथा डेंगू, मलेरिया आदि का प्रकोप शहर में फैला हुआ है। इसके लिए नियमित सफाई कराया जाना अति आवश्यक है, साथ ही साथ इस अवधि में जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, तीजा, गणेश चतुर्थी जैसे कई महत्वपूर्ण त्यौहार भी पढ़ रहे हैं। प्लेसमेंट श्रमिकों की आपूर्ति नहीं करने से सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रहा है, जो लोक हित के विपरीत है तथा निविदा एवं अनुबंध की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन भी है। अतः निविदा सूचना के शर्त क्रमांक 26 एवं अनुबंध की कंडिका क्रमांक 22 के प्रावधानों के तहत मो. हामिद खान, प्रोपराइटर सबीना कंस्ट्रक्शन, नूरी मस्जिद के पास मोमिनपुरा अंबिकापुर जिला सरगुजा को भुगतान की जाने वाली समस्त राशियों एवं जमा अमानत राशि का टीडी राजसात करते हुए नगर पालिका निगम रायगढ़ के किसी भी निविदा में भाग लेने हेतु प्रतिबंधित करते हुए आगामी 3 वर्षों के लिए काली सूची में डाला जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।