Raigarh News: रायगढ़. प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर वर्ग के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। किसानों के धान की कीमत में इजाफा करके जहा किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया वही वृद्ध पेंशन,बेरोजगारी भत्ता,रीपा सहित अन्य योजनाओं का संचालन कर प्रदेश के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का कार्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है। उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा बरमकेला जनपद अंतर्गत शामिल ग्राम नावापाली में आयोजित तालाब लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहा गया। वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि ग्राम नावापाली ने कई प्रतिष्ठित लोगो को जनसेवा के लिए समाज को दिया है। मैं भाग्यशाली हु मुझे इस ग्राम में जन्म लेने का अवसर मिला।प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा जहा वर्तमान में किसानों को 26 सौ 40 रुपए धान की कीमत प्रदान की जा रही है। वही अगामी वर्ष से 28 सौ रुपए प्रदान करने घोषणा की गई है।
10 लाख की लागत से हुआ सौंदर्यीकरण कार्य
गौरतलब हो कि ग्राम नावापाली की मांग के अनुरूप विधायक प्रकाश नायक द्वारा छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण से उक्त तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य हेतु दस लाख रुपए की राशि स्वीकृति प्रदान करने अहम भूमिका का निर्वहन किया गया।जिसका विधिवत लोकार्पण विधायक प्रकाश नायक द्वारा सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के साथ किया गया।जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था।वही तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के पूर्ण होने से तालाब की सुंदरता भी लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनी नजर आ रही है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, जनपद अध्यक्ष श्रीमती तारा अरुण शर्मा, केशव पातर, किशोर पटेल, पदमन प्रधान,नरेश साहू,नंद किशोर विश्वाल,राजू प्रधान, नरेंद्र डनसेना, गुड्डू नायक,मोतीलाल चौहान,गीता नायक,कन्हैया सारथी,जानकी नायक,उपासिनी साहू,माहेश्वरी साहू,अनिता चौहान,कौशल्या साहू,प्रेम साहू,विनीता प्रमोद नायक,सुनील पटेल प्रेम साहू,मोतीचंद चौहान सहित क्षेत्र की समस्त महिला स्वसह्यता समूह एवम ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।