Raigarh News: रायगढ़. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक और विशाल आमसभा कोड़ातराई में विगत 14 सितम्बर को आयोजित हुई। जनता की भारी संख्या में उपस्थिति इसकी सफलता का परिचायक है। इस अति विशिष्ट सभा के बारे में जानकारी रायगढ़ अंचल के जन-जन तक पहुँचाने में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुनील रामदास का अतुलनीय योगदान रहा। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री का रायगढ़ आगमन सचमुच गौरवशाली अवसर था। भारी बरसात के बाद भी लोगों का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा था और भीगते हुए भी लोगों ने अपने प्रधानमंत्री का भाषण सुना। इस महति कार्य में भाजपा कार्यकर्ता सुनील रामदास ने अपने दायित्व को बहुत अच्छे ढंग से निभाया।
सघन जनसम्पर्क
नरेंद्र मोदी का रायगढ़ दौरा जैसे ही तय होने की जानकारी सुनील रामदास को मिली, उस समय से ही वे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार में जुट गए। इन कार्यों के अंजाम तक पहुँचाने के लिए सारंगढ़ से लेकर जशपुर तक उन्होंने अपने व्यापक नेटवर्क और जनसम्पर्क को माध्यम बनाया तथा व्यक्तिगत रूप से असंख्य फोन काल्स करके जनसभा में आने का न्योता देते रहे।
प्रचार माध्यमों का सार्थक उपयोग
प्रचार माध्यमों का प्रभाव जनमानस पर तत्काल असर होता है, इसको ध्यान में रखते हुए सुनील रामदास ने कार्यक्रम के बारे में आम जनता को सूचित करने के लिए सभी तरह के सर्वसुलभ प्रचार माध्यमों का भरपूर उपयोग किया। कार्यक्रम की तिथि आते होते ही पूरे शहर में विशेषकर रायगढ़ से लेकर कोड़ातराई तक सघन आवाजाही वाले हर स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, पोल पोस्टर आदि लगाए गए। उनके द्वारा रायगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र एवं शहर में एलईडी वैन घुमवाया गया, जिसके माध्यम से सभा में आने की अपील की गई। ऐसा होने से जिले की जनता में कार्यक्रम की जानकारी तत्काल पहुँच गई और लोग सभा में शामिल होने के लिए अपनी-अपनी योजना बनाने में जुट गए। व्यापक जानकारियों का प्रभाव ही रहा कि सभा में आने वालों के बीच उत्सुकता देखी जा रही थी और आम जन की उत्सुकता ने ही भाजपा कार्यकर्ताओं में नई उमंग भर दी थी, जिसके परिणाम स्वरूप सभा में भारी संख्या में उपस्थिति देखी गयी।
20 हजार जनता को न्योता
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 8 सितम्बर को सरिया में अनुज शर्मा नाइट्स का आयोजन किया गया, उक्त कार्यक्रम में सुनील रामदास मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे। यहां अंचल के लगभग 20 हजार को संबोधित करते हुए, उन्होंने विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी की आमसभा में आने का न्योता लोगों को दिया।
वरिष्ठ नेताओं का नगर भ्रमण
जनसभा के एक दिन पहले भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं द्वारा रायगढ़ भ्रमण किया गया और तैयारियों तथा प्रचार कार्यों का जायजा लिया गया। जिले के प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितीन नबीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, महामंत्री ओपी चौधरी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, संगठन मंत्री पवन साय, कार्यक्रम के सहप्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी सहित अनेक नेताओं के साथ सुनील रामदास शामिल रहे। सभी नेताओं ने उनके प्रचार-प्रसार के प्रयासों की सराहना की।
बैठक करके आमंत्रण
सभी वर्गों जैसे – व्यापारी, खेल, सामाजिक, धार्मिक अनेकों समाजसेवी संस्थाओं तथा सभी समाज के प्रमुखों एवं सदस्यों को होटल अंस में दो दफे आमंत्रित करके बहुत ही अच्छी बैठक की गई एवं विस्तार से कार्यक्रम की रूप रखी गयी। इस बैठक में लोगों से सुझाव लिए गए और अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र बांट कर न्योता दिया गया। भाजपा एवं संगठन के पदाधिकारियों में से इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी और कार्यक्रम प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, सह प्रभारी रजनीश सिंह विधायक बेलतरा, विकास महतो इन सभी ने इस बैठक हेतु सुनील रामदास को दिए गए दायित्व की मुक्त कंठ से सराहना की। इस बैठक में समाजसेवी दीपक डोरा ने 4 घंटे देश एवं मोदी के नाम स्लोगन दिया। सभी व्यावसायिक संगठनों एवं व्यापारियों ने अस्थायी रूप से व्यवसाय का संचालन स्थगित करके अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना निश्चित किया।
अटल चौक में स्वागत मंच
प्रधानमंत्री की सभा में जाने वाले लोगों के स्वागत के लिए सुनील रामदास द्वारा अटल चौक पर मंच बनाया गया था, जहाँ पर झंडा लहराकर आसपास के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वागत किया गया। वहाँ पर राष्ट्र भक्ति व राष्ट्रवादी गीतों को डीजे में चल कर लोगों में उत्साह भरने का कार्य किया जा रहा था और मंच पर लगातार सुनील रामदास 4 घंटे तक सभा स्थल में जा रही जनता का हाथ हिलाकर झंडा लहराकर अभिवादन कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक सुनीति राठिया सहित नगर के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके कारण उनको प्रधानमंत्री का स्वागत हेतु हेलीपेड पहुंचने में भी विलंब हुआ, जिसके कारण वे पटेलपाली से हेलीपैड स्थल तक पैदल गए। प्रधानमंत्री के स्वागत के पश्चात् सीधे वे जनता के बीच पंडाल में आ गए।
मीडिया में अपील
मीडिया के सभी स्वरूपों, जैसे – समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया, सोशल मीडिया आदि में सोशल पोस्ट, संदेश, अनेक तरह के समाचारों आदि के द्वारा लगातार वे अपील करते रहे व अपनी बात रखते रहे। प्रधानमंत्री कभी-कभी ही दूरस्थ अंचल में आते हैं, इस क्षण को चुकना नहीं चाहिए। इस विषय को लेकर वे लगातार अपील करते रहे कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के प्रधानमंत्री को देखने-सुनने, जानने, समझने हमें पहुंचना है। विश्व के सबसे लोकप्रिय और करिश्माई नेता का बार-बार आना नहीं होता। पता नहीं रायगढ़ में उनका दोबारा कब आना होगा, इसलिए इस क्षण को चुकना नहीं चाहिए। सुनील रामदास की ऐसी भावनात्मक अपील से जनता में संदेश गया। सबसे मुख्य बात यह रही कि आमसभ भव्यता प्रदान करने हेतु जितने भी बड़े नेता और कार्यकर्ता आए थे, उन्होंने सुनील रामदास द्वारा सभा के लिए की गई मेहनत की प्रशंसा की। छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने इस हेतु पीठ भी थपथपाया और उन्हें आशीर्वाद दिया।