Raigarh News: रायगढ़. पुलिस महानिदेशक महोदय अशोक जुनेजा द्वारा 13 सितंबर 2023 को राज्य के विभिन्न जिला/इकाई में कार्यरत 26 सूबेदार(अ)/आंकिक एवं उप निरीक्षक (अ) को निरीक्षक (अ) के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया है । पदोन्नति प्राप्त करने वालों में जिला पुलिस बल रायगढ़ के एसपी ऑफिस में प्रभारी मुख्य रूप मुख्य लिपिक के पद पर कार्यरत उप निरीक्षक (अ) जमुना प्रसाद चेलकर भी शामिल है जिन्हें आज दिनांक 15.09.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा उनके कंधे पर थ्री स्टार लगाकर पदोन्नति की शुभकामनाएं दिये और कहां गया की प्रमोशन मिलने के साथ-साथ जिम्मेदारियां और विभाग के प्रति जवाबदेही अधिक बढ़ जाती है, कुशलता पूर्वक अपने जिम्मेदारियां का निर्वहन करें । स्टार सेरेमनी के संक्षिप्त कार्यक्रम वरिष्ठ स्टेनो अशोक देवांगन तथा कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे । सभी ने जे.पी. चेलकर को मिठाई खिलाकर पदोन्नति की शुभकामनाएं दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।