रायगढ़. ग्रामीण क्षेत्रों में जहा पहले लोगो को ट्रांसफार्मर के लिए चक्कर लगाना पड़ता था। वही आज आपकी एक सूचना पर यह सुविधा उपलब्ध होती है। पूर्व की भाजपा रमन सरकार ने 15 वर्षो तक धान की कीमत 21 सौ रूपए करने का महज वायदा कर किसानों को ठगा है। वही प्रदेश में कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार बनते ही अपने वायदे के मुताबिक पहले तीन वर्षो तक जहा 25 सौ रुपए ध्यान की कीमत प्रदान की गई।वही अब 26 सौ 40 रुपया प्रदान किया जा रहा है। उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम बोंदा में आयोजित सेक्टर बैठक के दौरान सेक्टर एवम वार्ड प्रभारियों को संबोधन के दौरान की गई। वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि मेरे पिताजी के पुराने कांग्रेसी साथी हक से मुझे विधायक नहीं मेरे नाम से बुलाते है। जो मेरे प्रति उनका प्रेम है। पिताजी ने अपने कार्यकाल में आपके क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओ को लेकर कार्य किया गया।वे अपने अस्वस्थता एवम अंतिम क्षणों में भी आपके बीच आना कभी नही भूले।नायक परिवार का जीवन आमजन मानस के लिए समर्पित है।
कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन पहुंचाने प्रतिबद्ध हुए कांग्रेसी कार्यकर्ता
गौरतलब हो कि अपने समूचे कार्यकाल में जहा विधायक प्रिया नायक ने लगातार प्रयासरत रहते हुए मूलभूत सुविधाओ के साथ प्रदेश कांग्रेस सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक उपलब्ध करवाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई।यही कारण है कि लोगो के बीच उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है।वही विधानसभा चुनाव को लेकर विधायक प्रकाश नायक की जहा लगातार जर क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क जारी है।वही सेक्टर एवम वार्ड प्रभारियों की भी बैठक आहूत की जा रही है।इसी तारतम्य में बोंदा सेक्टर अंतर्गत ग्राम पिहरा, नवघटा,सुखापाली, एवम भीखमपुरा के सेक्टर प्रभारियों एवम वार्ड प्रभारियों की बैठक संपन्न हुई।जिसमे विधायक प्रकाश नायक सहित वरिष्ठ कांग्रेसीयो द्वारा भूपेश सरकार द्वारा हर वर्ग को लेकर चलाई जा रही जनहितैशी योजनाओं के साथ केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही महंगाई नीति से जनजन को अवगत कराते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाने अपील की गई।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष केशव पातर,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, अरुण शर्मा, नरेश साहू, पदमन प्रधान, बुद्धदेव बेहरा, अजीत पात्र, विजय साहू, नंदकिशोर विश्वाल, वासु पटेल, कृष्णचंद, खिरोद पटेल, दशरथ पटेल, जीतराम पटेल, तिहारू राते,सुकुलराम,गोविंद पटेल सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ एवम ग्रामिनजनो की उपस्थिति रही।