Raigarh News: रायगढ़. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन रायगढ़ जिला के ग्राम कोड़ातराई हवाई पट्टी मैदान में 14 सितम्बर 2023 दिन गुरूवार दोपहर 1.30 होने जा रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम कोड़ातराई में भाजपा मंडल कोड़ातराई की बैठक एवं रायगढ़ शहर मंडल की बैठक जिला भाजपा कार्यलय में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कोड़ातराई भाजपा मंडल के अध्यक्ष डोलनारायण नायक के अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन रायगढ़ जिले की धरती पर हो रहा है, देश के विकास के लिए समर्पित देश को विश्व शक्तिशाली बनाने वाले देश के संस्कार को पुर्न स्थापित करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ओजस्वी वक्तव्य, मार्गदर्शन, देखने, सुनने का सौभाग्य हमे प्राप्त हो रहा है। अतः आप सभी क्षेत्र वासियों, ग्रामवासियों, कार्यकर्तागण को सादर आमंत्रित है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आप सपरिवार पधारकर गरिमामयी क्षण का हिस्सा बनें।
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिनकी लोकप्रियता दिनों दिन बठती जा रही है उनके कार्यकाल को 9 साल पूरे हो गये हैं। हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं तो हम सब का कर्तव्य व दायित्व है कि हम सब श्री नरेन्द्र मोदी जी को और मजबूत करेंगे तो पूरे संसार में भारत मजबूत होगा एवं हमारा सनातन धर्म मजबूत होगा। भारत वर्ष की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, भारत का गौरव, अंतरिक्ष क्षेत्र, स्वास्थ के क्षेत्र,स्वछता के क्षेत्र, विज्ञान के क्षेत्र में भारत का विकास हो रहा है। उन्होनें कहा कि कोड़ातराई में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आम सभा कार्यक्रम को शानदार रूप से सफल होना चाहिए ताकि पूरे भाजपा का महौल बन जाये। बैठक में कोड़ातराई भाजपा मंडल के अतंर्गत सभी शक्ति केन्द्रों के बूथ प्रभारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिला भाजपा कार्यलय में रायगढ़ शहर मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को सफल बनाने हेतु कोड़ातराई हवाई पट्टी पर विशाल जनसभा की तैयारी जोरो पर है जिसमें लाखों की संख्या में लोगों की शामिल होने की उम्मीद है नरेन्द्र मोदी के आगमन की खबर ने पूरे जिले में उत्साह व आशा की लहर भर दी है। पी.एम.मोदी जी की यह यात्रा न सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने वाला है, बल्कि स्थानीय लोगाें को भी अपने प्रधानमंत्री से मिलने की उम्मीद जगाई है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को सफल बनाने सभा को देखने व सुनने लोगों को सभा स्थल तक पहुचानें की व्यवस्था करने पर विस्तृत चर्चा कार्यकर्ताओं से किया गया उन्होनें कहा कि हर पोलिंग बूथ के कार्यकर्ताओं को प्रत्येक घर-घर जाके चावल व पाम्पलेट देकर नरेन्द्र मोदी जी के सभा में पहुचनें का निमंत्रण दिये जाने की बात की गई।
भारतीय जनता पार्टी मंडल कोड़ातराई की बैठक में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, डोलनारायण नायक मंडल अध्यक्ष, रत्थू लाल गुप्ता, मोहित सतपथी, दीपक गुप्ता, राधेश्याम भोय, मुक्तेश्वर पंडा, रामेश्वर, सुरेन्द्र पाल सिंह, संदीप पंडा, दिनेश बेहरा, बंशीधर साव, अमरजीत सिंह जटाल, सतवीर सिंह जटाल, डाॅ. शशिभूषण नायक, डिग्रीलाल चैहान, ईश्वर सिदार, शुक्लाम्बर प्रसाद, दिनेश गुप्ता, अमृत सिंह नागो, खुशीराम चैहान, मनोज नायक, विजय पंडा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थें एवं रायगढ़ भाजपा शहर मंडल बैठक में मुुख्य रूप से पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, श्रीकांत सोमवार, सुभाष पाण्डेय, रत्थूलाल गुप्ता, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्रीमती शीला तिवारी, श्रीमती मंजूलता नायक, गौतम अग्रवाल, डिग्रीलाल साहू, पवन शर्मा, नरेश पटेल, सतनाम सिंह, हेमकांत साहू, सुमीत कुमार मालाकार आदि कार्यकर्ता बंधु एवं पदाधिकारी उपस्थित थें।