Raigarh News: रायगढ़. रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त आज रायगढ़ पहुंचे। जहां रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में बने डाॅग केनल का उन्होंने उद्घाटन किया। साथ ही पूरी व्यवस्था का जायजा लेने के बाद बैरक का भी निरीक्षण रेलवे महानिरीक्षक के द्वारा किया गया और कई तरह के निर्देश अधिकारियों को दिए।
रेलवे के महानिरीक्षक मुन्नवर खुर्शीद का आज रायगढ़ आगमन हुआ। जहां उनके पहुंचने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी और जवानों के द्वारा उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद रेलवे आईजी ने रेल सुरक्षा बल के छावनी में बने डाॅग का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के साथ ही रायगढ़ रेल सुरक्षा पोस्ट के अधिकारी व जवान काफी संख्या में उपस्थित थे।
रेलवे आईजी मुन्नवर खुर्शीद ने डाॅग के बारे में जानकारी लेते हुए यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्हें कई तरह के निर्देष देते हुए कार्यों को लेकर चर्चा किए। इसके बाद वे रेलवे बैरक में पहुंचे और हरेक कक्ष, मेस के साथ ही यहां की पूरी व्यवस्थाआंे की जानकारी लेते हुए साफ सफाई व अन्य तरह के निर्देश दिए। इसके अलावा बैरक में रेलवे आईजी के द्वारा पौध रोपण भी किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुन्नवर खुर्शीद पत्रकारों से रूबरू होते हुए श्वान दस्ता के बारे में बताए कि रायगढ़ को अभी एक डाॅग मिला है। बाद में एक और डाॅग रायगढ़ को मिलेगा। यह लैब्राडोर नस्ल का डाॅग है, जो बारूद और चोरी को पकड़ने में माहिर है। यह स्नीफर डाॅग है और डाॅग स्क्वायड के आने से रेल सुरक्षा बल को कई तरह के अपराधों को पकड़ने में कामयाबी मिलेगी।
इसके बाद आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर सभी अधिकारी कर्मचारियों को मोटिवेट करते हुए बल के जवानों को अनुशासन का ध्यान रखते हुए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। फिलहाल रायगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए यह अच्छी बात है कि अब यहां भी रेलवे डाॅग स्क्वायड होगा और किसी रेलवे से संबंधित अपराध रोकने में इसकी मदद ली जाएगी।