रायगढ़. रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शशांक रस्तोगी द्वारा भिलाई में आयोजित द्वारा डिस्ट्रिक अवॉर्ड फंक्शन में सुशील रामदास को सर्वश्रेष्ठ रोटेरियन के सम्मान से सम्मानित किया गया। 3600 सदस्यों और 108 क्लबों वाले रोटरी क्लब के इस डिस्ट्रिक्ट में सुशील रामदास को स्टार रोटेरियन सम्मानित किया गया। वहीं रोटरी क्लब रायगढ़ को अलग-अलग क्षेत्रों में 8 सम्मान से सम्मानित किया गया। सुशील रामदास को इस सम्मान से सम्मानित किया जाना रायगढ़ के लिए गौरव की बात है।
रोटरी क्लब के गवर्नर श्री शशांक रस्तोगी का इस विषय पर कहना है कि सुशील रामदास के सेवा कार्यों के आधार पर सर्वश्रेठ रोटेरियन अर्थात् स्टार रोटेरियन के सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया है। इस विषय में सुशील रामदास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारी नहीं है, अपितु यह रायगढ़ के लोगों के सहयोग से हमारे द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धि है। इसलिए इस उपलब्धि का श्रेय मैं रायगढ़ के लोगों, मित्रों व सहयोगियों का मानता हूं। ज्ञात हो कि सुशील रामदास ने रायगढ़ में रोटरी क्लब के माध्यम से पेय जल व्यवस्था सहित कई अन्य ख्याति लब्ध कार्यक्रम संचालित किया है। इन्हीं कार्यक्रमों के कारण सुशील रामदास को सर्वश्रेठ रोटेरियन सम्मान अर्थात् स्टार रोटेरियन से सुशील रामदास को सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए सुशील रामदास ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शशांक रस्तोगी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।