रायगढ़. डेंगू नियंत्रण एवं बचाव के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चलाई जा रही है। बुधवार को गौशाला पर एवं पुलिस लाइन में रैली निकालकर बेग नियंत्रण एवं बचाव संबंधित नारे लगाए गए इस दौरान बचाव और नियंत्रण से संबंधित जगह-जगह पंपलेट भी चिपकाए गए।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में एवं सीपीएम पी बी बस्तिया के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीम द्वारा डेंगू नियंत्रण एवं बचाव को लेकर सतत रूप से जन जागरूकता अभियान डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को वार्ड क्रमांक 13 पुलिस लाइन एवं गौशाला पारा में मितानिन एवं नगर निगम की टीम द्वारा रैली निकाली गई।
रैली के दौरान डेंगू से नियंत्रण एवं बचाव के नारे लगाए गए। इस दौरान मोहल्लेवासियों को डेंगू के बचाव संबंधित जानकारी दी गई। इसी तरह वार्ड में जगह-जगह डेंगू बचाव, लक्षण एवं नियंत्रण, लारा पनपने की स्थिति से संबंधित जानकारी से परिपूर्ण पांपलेट चिपकाए गए। रैली के दौरान डेंगू लक्षण होने पर तुरंत मितानिन व स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने और डेंगू कीट द्वारा जांच करने की अपील की गई। रैली में बड़ी संख्या में मितानिन, स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थे।