Raigarh news: रायगढ़. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जीतेन्दर यादव के मार्गदर्शन में इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उन्हें सांकेतिक रूप से भेंट प्रदान कर वंदन किया गया । उनकी उपस्थिति में विद्यार्थियों द्वारा 18 वर्ष की उम्र पूरा करने पर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने तथा अपने आसपास परिजन एवं प्रियजनों को ग्राम मोहल्ला में भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल, प्रधान पाठक कुमार साहू व्याख्याता – किरण कुमार पटेल, चंद्रशेखर पटेल, मंजू पटेल, चंद्रकांता सिदार, नीलम मालाकार शिक्षिका श्रीमती सुधाबाला नायक, श्रीमती किरण पटेल रीता चौहान, शिक्षक मनोज कुमार एवं समस्त छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। ग्राम के वरिष्ठ नागरिक विद्यालय में मतदान जागरूकता के लिए उपस्थित होकर अपना मार्गदर्शन दिए कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका टिकेश्वरी डनसेना,तानिया पटेल, काजल महंत, सीमा बरेठ, प्रतिभा सिदार, कुसुम बरेठ, होषना बरेठ, रिया डनसेना स्वयंसेवक मुकेश साव, करन चौहान, भूपेंद्र सिंह यादव ,अमन साहू इत्यादि की सक्रिय भागीदारी रही।
इन वरिष्ठ जनों की रही गरिमामयी उपस्थिति
ग्राम तारापुर के सीनियर सिटीजन डोलनारायण पटेल सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूलाल डनसेना, सेवानिवृत्त लेखापाल केतन प्रसाद पटेल, वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मी प्रसाद डनसेना बिहारमति चन्दरपुरहीन निषाद, मेहत्तर निषाद, दिलेश्वर पटेल की उपस्थिति रही ।