Raigarh News: रायगढ़. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी के तहत मजदूरों से काम तो करा दिया जाता है, लेकिन बात अगर मजदूरी की हो तो उन्हें मजदूरी समय पर नहीं दिया जाता। ऐसा ही एक मामला घरघोड़ा ब्लाक में देखने को मिला है। जिसकी शिकायत लेकर काफी संख्या में मजदूर सोमवार को श्रम विभाग पहुंचे और एक आवेदन सौंपकर मजदूरी दिलाने की मांग की है।
घरघोड़ा ब्लाक के बकचबा से काफी संख्या में ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और श्रम विभाग कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त के नाम एक आवेदन सौंपा। उनका कहना है कि रोजगार गारंटी के तहत गांव में तालाब गहरीकरण का कार्य कराया गया। जिसमें गांव के काफी संख्या में ग्रामीणों ने काम किया, लेकिन उन्हें मजदूरी नहीं दिया गया। मजदूरी के लिए कई दफे उन्हांेने सरपंच, सचिव को कहा, पर भुगतान उनके खाते में आ जाने की बात कह कर टालमटोल किया गया। ऐसे में परेशान होकर मजदूर सोमवार को ज्ञापन सौंपने पहुंचे।
जहां श्रम अधिकारी से मुलाकात करते हुए उन्होंने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। गांव के कन्हैया लाल चौहान ने बताया कि मजदूरी भुगतान नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक समस्याएं आ रही है। क्योंकि उन्होंने काम तो किया, लेकिन बात जब मजदूरी देने की आयी तो उन्हें अब तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि करीब आठ माह हो चुके हैं, लेकिन भुगतान अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने सहायक श्रमायुक्त से जल्द से जल्द मजदूरी भुगतान दिलाने की मांग की है। जहां सहायक श्रमायुक्त ने मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।