रायगढ़. प्रदेश में जब से कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से न केवल छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीज त्यौहारों,खानपान बल्कि खेल कूद को भी प्राथमिकता मिली है।खेल से जहा अनुशासन सीखने को मिलता है वही एकता की भावना भी देखने को मिलती है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत लोइंग में आयोजित विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने उन सभी तीज त्यौहारों,और परंपराओं को जीवंत कर दिया है जिसे हम भूल चुके थे।वही उन्होंने प्रतिभागी बच्चो से उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए जिला एवम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने विकासखंड का नाम रोशन करने अपील की गई।
तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक का शुभारंभ ग्राम पंचायत स्तर से प्रारंभ हुआ।जिसमे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।वही 21 अगस्त से 23 अगस्त तक होने वाले विकासखंड प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा।जहा जितने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी चमक बिखेरेंगे।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से वासुदेव प्रधान, अनवर हुसैन,रवि गुप्ता,सूरज पटेल, राजेश कुमार साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
खेल हमे एकता के लिए प्रेरित करता है- विधायक प्रकाश नायक, विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक का विधायक प्रकाश नायक के हाथो हुआ शुभारंभ
Leave a comment
Leave a comment