रायगढ़. श्रावण अधिमास के पवित्र अवसर पर बीते 14 जुलाई से 19 अगस्त तक समलाई मंदिर प्रांगण में धर्म रक्षा और हिंद सेवक समिति के सामूहिक तत्वाधान में सवा महीने तक चलें अखंड ॐ नमः शिवाय जाप के पश्चात आज 21 अगस्त सोमवार को कार्यक्रम स्थल में ही सवा पांच करोड़ पंचाक्षरी महामंत्र से अभिमंत्रित हुए “शिव स्वरूप रुद्राक्ष” बीज का वितरण कार्यक्रम रखा गया है।
पहले से निर्धारित समयानुसार आज सुबह ठीक 10 बजे अखंड ॐ नमः शिवाय का जाप संपन्न कराने वाले मुख्य पंडित महाराज द्वारा सर्वप्रथम सर्वप्रथम अभिमंत्रित रुद्राक्ष का विधिवत पूजन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक विकास केडिया द्वारा वितरण कार्यक्रम का औपचारिक वितरण प्रारंभ किया गया , जिसके बाद साक्षात शिव स्वरूप अभिमंत्रित रुद्राक्ष बीज को प्राप्त करने सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पहुंचे श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित कतार बद्ध तरीके से वितरण करना शुरू किया गया। बता दें कि आज सुबह निर्धारित समय 10 बजे से करीब घण्टे भर पूर्व ही से श्रद्धालुगण पहुंचने लगे थे, एक बार क्रम शुरू होने के कुछ देर बाद श्रद्धालु बड़ी तादाद में पहुंचने लगे, जिन्हें समिति की ओर से वितरण कार्य में लगे स्वयंसेवकों के द्वारा प्रति टोकन के हिसाब से अभिमंत्रित रुद्राक्ष के साथ शिव चालीसा दिया जा रहा है, साथ ही कल संपन्न हुए रुद्र महायज्ञ को पवित्र भस्म प्राप्त करने हेतु भी समिति की ओर से नियमित रूप से माईक के द्वारा श्रद्धालुओं से निवेदन किया जा रहा है ताकि कोई भी शिवभक्त , भगवान श्री भोलेनाथ की विशेष कृपा से वंचित न हो।
वैसे यहां यह भी बताना लाजिमी होगा कि अभिमंत्रित रुद्राक्ष बीज वितरण कार्य की सतत मॉनिटरिंग के लिए सुबह 9 बजे से ही समिति की ओर से कार्यक्रम संरक्षक दिलीप मोड़क, व्यवस्थापक पंकज कंकरवाल, सौरव अग्रवाल , सुरेंद्र पाण्डेय सहित तीन दर्जन से अधिक पदाधिकारीगण विशेष रूप से मौजूद रहें।