रायगढ़. आयुक्त नगर निगम सुनील चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रायगढ़ (शहरी क्षेत्र) अंतर्गत टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र में की गई तैयारी, टीकाकरण हेतु कार्ययोजना के बारे में बताया। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम द्वारा सूचना, प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने एवं 100 प्रतिशत संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सभी मितानिन, महिला एवं बाल विकास के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के अमले को समन्वय एवं संयुक्त प्रयास से करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला प्रबंधक शहरी विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिला प्रभारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी (रायगढ़ शहरी) मितानिन क्षेत्र समन्वयक एवं नगर निगम से स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।