रायगढ़. कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा आज खरसिया ब्लॉक के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का विशेष रूप से निरीक्षण किया और स्थानीय मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया और मतदाताओं के लिए तैयार की गई सुविधाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा खरसिया के डोमनारा के निरीक्षण पर रहे। यहां उन्होंने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत स्थानीय मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री सिन्हा ने यहां लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि पिछले निर्वाचन में इस मतदान केंद्र में मतदान का प्रतिशत कम रहा था। समीक्षा करने पर जिसका प्रमुख कारण यह रहा कि जो लोग यहां से शिफ्ट हो गए हैं उनका नाम विलोपन नही किया गया है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने उपस्थित लोगों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार बीते 02 अगस्त से मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है जो अगले 31 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान अपने मतदान केंद्र के बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क कर नए पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने के साथ ही, यहां स्थाई रूप से जा चुके मतदाताओं के नाम विलोपित किए जा रहे हैं। उन्होंने नए मतदाताओं से नाम जुड़वाने की अपील की। इसके साथ ही बूथ लेवल ऑफिसर को पंचनामा तैयार करने और संबंधित को नोटिस जारी कर उसके अंतिम ज्ञात पते पर सूचना देने के बाद ही नाम नाम विलोपन के निर्देश दिए।
डोमनारा में औद्योगिक यूनिट में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी रहते हैं। इसको देखते हुए उन्होंने संबंधित उद्योग प्रबंधन को निर्देशित किया कि मतदान के दिन यूनिट के सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए अवकाश प्रदान करें। जिससे वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं और महिलाओं को मतदान में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने की बात कही। साथ ही बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे मतदाता वोटिंग की प्रक्रिया को समझ सकें।
इस दौरान एसडीएम खरसिया रोहित सिंह, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, तहसीलदार खरसिया शिवकुमार डनसेना, नायब तहसीलदार सुश्री दिव्या वैद्य, जनपद सीईओ खरसिया हिमांशु साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने चलेगा विशेष अभियान
कलेक्टर श्री सिन्हा ने खरसिया के शहरी क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों की समीक्षा की। इन केंद्रों के बूथ लेवल ऑफिसर ने बताया कि पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत तो अच्छा है, लेकिन महिलाओं की सहभागिता कम है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर को घर-घर जाकर मतदाताओं को वेरिफाई करने और नए मतदाताओं के नाम जोडऩे और सूची में दर्ज ऐसे मतदाता जो स्थाई रूप से यहां से जा चुके हैं उनके नाम प्रक्रिया अनुसार विलोपित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मताधिकार का उपयोग करना सभी की जिम्मेदारी है।