रायगढ़. जिले के विकासखण्ड पुसौर अंतर्गत ग्राम छिछोर उमरिया में निर्माणाधीन आलेख महिमा के ध्वनि मंदिर परिसर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों से लगभग एक हजार गणमान्य जन व मातृशक्ति ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम के आरम्भ में उपस्थित गणमान्य लोगों ने अतिथि सुनील रामदास व संत प्रमुख भगवान दास एवं आचार्य राकेश का फूल माला से स्वागत किया। उसके पश्चात् उपस्थित सभा को सुनील रामदास व आचार्य राकेश ने संबोधित किया। सभा में संबोधन के दौरान सुनील रामदास कहा कि आने वाले भविष्य में पानी की कमी होना तय है और पौधरोपण एक ऐसा माध्यम है, जिससे जीव जगत के ओर आने वाले संकट को टाला जा सकता है। क्योंकि वनों के पास वर्षा अधिक होती है और हमारा जीवन भी इन पेड़-पौधों से ही जुड़ा हुआ है। इस तथ्य को इस प्रकार भी कहा जा सकता है कि प्रकृति और जीवन को पेड़-पौधे आपस में जोड़कर रखने का कार्य करते हैं। इसलिए समाज में मैं अपनी क्षमता के अनुरूप जागरण का कार्य कर रहा हूं।
नगर में चल रहे “ओम नमः शिवाय” अनुष्ठान स्थल पर किया गया पौध वितरण
नगर में राजा महल के पास चल रहे ओम नमः शिवाय जाप स्थल पर श्रद्धालु गण के बीच रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पौध वितरण किया गया। ज्ञात हो कि यह अनुष्ठान गत 14 जूलाई से आरम्भ हुआ है और आगामी 21 अगस्त तक चलेगा। जिसके समापन के पश्चात् मंत्र से सिद्ध रूद्राक्ष जन समान्य के बीच वितरित किया जाएगा। वहीं 11 जुलाई को लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के दृष्टि से आम, आंवला, नीम आदि के पौधे जन सामान्य में वितरित किए गए। इस अवसर पर सामाजिक विषय के चिंतक डॉ. राजकुमार भारद्वाज व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास के हाथों जन सामान्य में पौधे वितरित किए गए। इस विषय में सुनील रामदास ने कहा कि पूजा परमात्मा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का माध्यम है और उससे मनुष्य में आत्म चैतन्यता भी जागृत होती है। ऐसे अनुष्ठानों में सेवा देना हमारे लिए सौभाग्य का विषय है।
गोपालपुर में भी किया गया पौधरोपण
जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गोपालपुर के फुटहा तलाब के चारों ओर मेड़ पर गत 9 जुलाई को पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य जन सर्वश्री भोग सिंह सिदार, कन्हाई लाल सिदार, सुकालूराम उरांव, लखन लाल यादव, डमरूधर सिदार, शखिराम मैत्री, ननकी चौहान, मदन महंत, समाजसेवी विजय देशमुख, दीपक, लोचन आदि की उपस्थिति रही। इन्होंने रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के पर्यावरण संरक्षण अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को यदि सुरक्षित भविष्य देना है, तो स्वस्थ पर्यावरण बनाने हेतु सामूहिक प्रयास करना होगा। इस अभियान के संचालन में सहयोग देने वाले राम नंदन यादव के कार्यों की भी उपरोक्त जन ने प्रशंसा की।