रायगढ़. जिला मुख्यालय सहित रायगढ़ जिला के समस्त विकासखंड में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले शिक्षकों का आंदोलन का आगाज आज हो चुका है शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग “पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षकों की वेतन संगति दूर कर/ क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण कर पुरानी पेंशन निर्धारित करें एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किए जाने हेतु”मिनी स्टेडियम रायगढ़ में रायगढ़ विकासखंड के शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल रहे जिन शिक्षक साथियों का चुनाव कार्य जैसे अभिहित अधिकारी, बी एल ओ, vvpat प्रदर्शन इत्यादि कार्यों में ड्यूटी लगी हुई है ऐसे सहायक शिक्षक साथी काली पट्टी बांधकर चुनाव का कार्य कर रहे हैं और उनके द्वारा शालाओं में शैक्षिक कार्य नहीं करने का भी निर्णय लिया गया है जिस वजह से शालाओं में पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, कुछ संकुल में आज एफएलएन का प्रशिक्षण होना था उक्त हड़ताल के कारण उसको भी स्थगित किया गया हैं,आज धरना प्रदर्शन के पश्चात रायगढ़ विकासखंड के शिक्षक मिनी स्टेडियम रायगढ़ से रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।
आज का ज्ञापन जिलाध्यक्ष सी पी डनसेना एवं संरक्षक संजीव सेठी कि गरिमामयी उपस्थिति में विकासखंड अध्यक्ष विनोद कुमार एक्का की अगुवाई में नायब तहसीलदार चंद्राकर मैडम जी को सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती दीपिका कश्यप, श्रीमती संतोषी थवाईत,श्रीमती जयंती पटेल,श्रीमती सुशीला देवांगन, कुमारी रिंकू गुप्ता, श्रीमती रितु साव, श्रीमती रेणुका कुजुर, श्रीमती रश्मि बैग, श्रीमती सुनीता पटेल, श्रीमती श्रद्धा कश्यप, श्रीमती संगीता नंदे, संतोष कुमार भगत डोल नारायण चौहान, कृष्ण कुमार साहू, हरिकृष्ण पटेल,सुमन प्रधान, रवि वर्मा, अंगद प्रसाद भगत, उपेंद्र सिंह राजपूत, मनोज तिर्की, लक्ष्मी नारायण नायक, सतीश पटेल,उमेश डनसेना, प्रकाश विश्वाल, श्याम कुमार कमल आदि उपस्थित थे।
एक सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज
Leave a comment
Leave a comment