रायगढ़. सावन मास के पवित्र अवसर पर अखिल भारतीय अघरिया समाज के तत्वाधान में अघरिया सदन में सावन महोत्सव का भब्य आयोजन संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक शामिल रही।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर उनके चित्रपट में माल्यार्पण के साथ किया गया।कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्रीमती सुनीता नायक द्वारा दिया गया।वही इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक द्वारा सामाजिक संगठन की सराहना करते हुए पैता में हो रहे भव्य कृष्ण मंदिर की विस्तार से बताया,कार्यक्रम अध्यक्ष ओमकुमारी पटेल ने भब्यअघरिया धाम के निर्माण कार्य में अघरिया समाज के पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे सहयोग की प्रसंशा की गई,नारी शक्ति के शसक्तीकरण के लिए केंद्रीय अध्यक्ष की भूमिका को सराहा।आयोजित कार्यक्रम में अघरिया समाज की महिला पदाधिकारियों द्वारा समाज को आगे बढ़ाने किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया।साथ ही अघरिया समाज से चिकित्सक डॉक्टर केवरा पटेल द्वारा बारिश में होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव एवम सुरक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।साथ ही कार्यक्रम में अघरिया समाज की महिलाओ द्वारा सावन के झूले का भी उत्साहपूर्वक आनंद उठाया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा शमा
गौरतलब हो कि स्थानीय अघरिया सदन में अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति,नगर इकाई,पुसौर इकाई द्वारा सावन महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया था।जिसमे भारी संख्या में अघरिया समाज के पदाधिकारी एवम महिलाए शामिल रही।वही कार्यक्रम में महिलाओ के उत्साह के लिए सामाजिक प्रश्न मंच का आयोजन किया गया।जहा प्रश्न का सही जवाब देने वालो को मुख्य अतिथि के हाथो पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही समाज की महिलाओ के लिए अलग अलग उम्र वर्ग में फैशन शो एवम रैंप वाक का आयोजन किया गया जिसमे 19 से 39 वर्ग में प्रथम श्रीमती सौम्या पटेल तथा द्वितीय प्रभा पटेल,40 वर्ष से ऊपर वर्ग में श्रीमती शर्मिला नायक तथा द्वितीय सरोज पटेल,प्रश्नोत्तरी में श्रीमती फूलकुमारी पटेल, कुर्सी दौड़ प्रथम सरस्वती पटेल द्वितीय बेबी चौधरी तृतीय कौशल्या पटेल रहे सभी खेलों के लिए लीशा पटेल,सुनीता नायक,गिरजा पटेल,केवरा पटेल,शर्मिला नायक को प्रभारी बनाया गया एवं भरपूर मनोरंजन किया गया।जिनसे कार्यक्रम के निर्णायको द्वारा पूछे गए प्रश्न का उनके द्वारा स्वविवेक जवाब दिया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुषमा प्रकाश नायक के साथ उपस्थित अघरिया समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में प्रमुख रूप से श्रीमती ओम कुमारी पटेल(केंद्रीय महिला सह संयोजिका), श्रीमती कमला पटेल(केंद्रीय महिला सह संयोजिका) श्रीमती गिरिजा पटेल( महिला संयोजिका क्षेत्र पुसौर),फूलकुमारी पटेल, सत्या पटेल, नमिता चौधरी, सुनीता नायक, लीशा पटेल, डॉक्टर केवरा पटेल, सुशीला पटेल, महेश्वरी पटेल, शर्मिला नायक, कृषणा पटेल, पुष्पा चौधरी माधुरी नायक, डोल कुमारी, पूजा पटेल सहित अन्य सैकड़ों महिला सदस्यों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में बेहतरीन मंच संचालन श्रीमती नमिता चौधरी एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती लिशा पटेल द्वारा किया गया।