रायगढ़. जिला मुख्यालय में बरसात के समय में भी घरों की नल से पीने का पानी नही आने को लेकर मोहल्लेवासियों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया और कई घंटों तक शहर के जेल कॉम्प्लेक्स रोड पर इस चक्काजाम के चलते पुलिस व निगम प्रशासन को घंटो मशक्कत करनी पड़ी। बीते कुछ माह से मोहल्लेवासी पेयजल समस्या को लेकर निगम के सामने अपनी बात रख चुके हैं इतना ही नही लगभग 15 दिन पहले ही इन प्रदर्शनकारियों ने निगम के गेट पर ताला लगाते हुए वहीं पर नहाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी इस वार्ड में पूर्ण रूप से पानी की समस्या का समाधान नहीं हो सका। ऐसे में रविवार की सुबह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, भाजपा के नेताओं और मोहल्लेवासियो ने चक्काजाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पेयजल जैसी गंभीर समस्या से यहां के वार्डवासी गर्मी से लेकर बरसात में भी जूझ रहे हैं। इनका सब्र का आंध आज टूट गया। उन्होंने बताया कि आज सुबह मात्र कुछ मिनट नल शुरू हुई और बंद हो गई औ रोजमर्रा के सभी काम ठप्प हो गए। तब महिला व पुरूष ने परिवार सहित सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर दिया। सुबह लगभग 7 से 8 बजे से शुरू हुआ चक्काजाम दोपहर तक जारी रहा और इस दौरान पुलिस अधिकारी सहितt पुलिस के जवान मौके पर पहंुचकर आंदोलनकारियों को समझाने लगे, लेकिन आंदोलनकारी वहां से उठने को तैयार नही थे। बाद में निगम आयुक्त, महापौर व निगम की टीम मौके पर पहुंची और तीन दिन के भीतर समस्या सुधारने की बात कही गई। तब कहीं जा कर चक्काजाम समाप्त हुआ। चक्काजाम के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के साथ मोहल्लेवासी और भाजपा नेता शामिल थे।
पहले भी हुआ विरोध प्रदर्शन पर समस्या जस की तस
वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि मुक्तिनाथ का कहना है कि इस समस्या को लेकर निगम प्रशासन, रायगढ़ विधायक गंभीर नही है। पहले भी प्रदर्शन करके अपनी मांगे रख चुके हैं लेकिन पेयजल समस्या जस की तस है। स्थानीय महिला गंगाबाई का कहना है कि सुबह व शाम पेयजल के लिये वे जद्दोजहद करते हैं और निगम को पूरा टैक्स पटाने के बाद भी उन्हें पानी नही मिल रहा है। मात्र 5 मिनट में वे घरों में पीने का पानी तक नही भर पाते।