रायगढ़. घरघोड़ा उप वनमंडल क्षेत्र के वन परिक्षेत्र घरघोड़ा के ग्राम पंचायत चारमार में 9 जुलाई को जंगल क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के उद्देश्य से महिंद्रा ट्रेक्टर को घुसा कर जुताई काम किया जा रहा था। अवैध अतिक्रमण करते देख ग्रामीणों ने चारमार बीटगार्ड को सूचना दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीटगार्ड ने तत्काल घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी हेमलाल जायसवाल ने एसडीओ फॉरेस्ट मनोज कुमार विश्वकर्मा को अवगत कराते हुए एसडीओ फॉरेस्ट के दिशानिर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जायसवाल त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि ग्राम पंचायत चारमार के कुछ लोगों के द्वारा वन क्षेत्र में जबर्दस्ती ट्रेक्टर से जमीन की जुताई कर रहे हैं।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने अवैध अतिक्रमण के उद्देश्य से जुताई करने वाले ट्रेक्टर पर विधिवत कार्यवाही करते हुए जब्त कर लिया व ट्रेक्टर को विस्तार डिपो घरघोड़ा में रखा गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर लोटान के किसी पटेल की है। मामले में रेंजर हेमलाल जयसवाल ने बताया कि वनभूमि पर अतिक्रमण की जानकारी लगने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।