रायगढ़. वन मंडल रायगढ़ में हाथियों का विचरण होता है और आए दिन किसी न किसी गांव के करीब पहुंचते हैं। ऐसे में नुकसान का भी डर हमेशा रहता है। बीती रात भी एक हाथी जुनवानी गांव और बंगुरसिया के बढ़झरिया मोहल्ला में पहुंचकर चार घरों को ढहा दिया। इससे गांव में भय का माहौल बना हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात भी जुनवानी गांव में एक नर हाथी पहुंच गया और खाने की तलाश में वह तीन घरों को यहां ढहा दिया। जब हाथी के आने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो, ग्रामीणों के बीच भय का माहौल निर्मित हो गया। इसके बाद वन कर्मचारी यहां पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से हाथी को खदेड़ा गया। बताया जा रहा है कि जुनवानी में पंचराम, बैजंनती, दुकालू के मकान को क्षतिग्रस्त किया है। जुनवानी में हाथी द्वारा जब उत्पात मचाया जा रहा था। तब ग्रामीणों की मदद से उसे खदेड़ा गया, तो वह जंगल के रास्ते बंगुरसिया सर्किल के बढ़झरिया मोहल्ला में पहुंच गया। जहां बढ़झरिया में एक ग्रामीण के मकान को उसने क्षतिग्रस्त किया है। जुनवानी में कुछ अनाज को खाकर हाथी वहां बिखेर भी दिया। हाथी द्वारा काफी समय के बाद जुनवानी क्षेत्र में इस तरह उत्पात मचाया है और इससे अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल भी निर्मित हो गया।
नुकसान का किया जा रहा आंकलन
सुबह नुकसान का आंकलन कर विभाग द्वारा आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बताया जा रहा है कि हाथी ने जब मकान को क्षतिग्रस्त किया तो बाहर निकलकर ग्रामीणों ने अपनी जान बचायी। इससे कोई जनहानि नहीं हुआ। फिलहाल आगे की कागजी कार्यवाही विभाग द्वारा की जा रही है।
वर्सन
बीती रात एक नर हाथी जुनवानी व बढ़झरिया पहुंचकर घरों को क्षतिग्रस्त किया है। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल वन अमला मौके पर पहुंचा और किसी तरह हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं है। लगातार हाथी पर निगरानी रखी जा रही है।
मनमोहन मिश्रा
एसडीओ, वन मंडल रायगढ़