रायगढ़. कल दिनांक 05/07/2023 को थाना लैलूंगा के ग्राम कमरगा में एक अधेड़ महिला की उसके बेटे द्वारा मारपीट कर गला दबाकर हत्या की सूचना थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी को मिला । थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां गांव के सरपंच दर्शन सिदार ने बताया कि 4 जुलाई के सुबह गांव के सर्वे सिदार ने उसकी मां कमला सिदार (56 साल) के साथ मारपीट करने की जानकारी मिलने पर सर्वे सिदार के घर जाकर देखा । घर में सर्वे सिदार मौजूद था जिसने बताया कि सुबह शराब पीकर घर लौटा तो मां उसे काम धाम नहीं करते हो कह कर ताना दी जिससे नाराज होकर आवेश में आकर सर्वे सिदार घर में रखे सराई के जलाऊ लकड़ी से मारपीट किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया । लैलूंगा पुलिस द्वारा शव पंचानामा कार्यवाही पश्चात शव का पोस्ट मार्टम कराया गया और मौके पर आरोपी सर्वे सिदार के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं आरोपी के मेमोरेंडम पर सराई लकड़ी की जप्ती किया गया । आरोपी सर्वे सिदार पिता स्व. गुरूवारू सिदार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कमरगा थाना लैलूंगा को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है