रायगढ़. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की दीवानगी सिर्फ रायगढ़ ही नहीं बल्कि प्रदेश से लेकर दूसरे राज्यों तक दिखी। इन्हीं सब के बीच यू ट्यूब पर हर्ष न्यूज़ LIVE को लोगों का जो प्रतिसाद मिला वो देखते ही बन रहा था। तीन दिन के प्रोग्राम में पहले दिन हर्ष न्यूज़ LIVE के व्यूअर्स 93 हज़ार, दूसरे दिन 1 लाख 18 हज़ार और तीसरे दिन के दो वीडियो में 1 लाख 5 हज़ार और 16 हज़ार व्यूअर्स के साथ ही पूरे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में हमारी दर्शक संख्या 3 लाख 32 हज़ार पहुंच गई, वो सच में बहुत बड़ी उपलब्धि रही। इसके अलावा केबल में घर बैठे जिले के लाखों लोगों ने लाइव प्रसारण को देखकर आत्मीय सराहना की।
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में हर्ष चैनल पर दिल खोलकर प्यार लुटाने के लिए शहरवासियों को हर्ष चैनल परिवार ने धन्यवाद दिया है और इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति व अधिकारियों की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।
