रायगढ़. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के पहले ही दिन से हर्ष न्यूज़ को दर्शकों ने जमकर सराहा है। पहले ही दिन यू ट्यूब पर व्यूवर्स की संख्या अभी तक 83,000 पहुंच गई है। वहीं दूसरे दिन भी हर्ष न्यूज़ को जनता का जबरदस्त रिस्पांस मिला और 1 लाख 18 हज़ार लोगों ने हर्ष न्यूज़ के यू ट्यूब में LIVE देखा, जो अब तक की सर्वाधिक लाइव दर्शक संख्या के साथ हर्ष चैनल के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इन सबके अलावा केबल में 13 नंबर पर प्रसारित लाइव प्रसारण का भी हजारों लोगों ने घर बैठे लुत्फ उठाया। आज अंतिम दिन की सभी मंडली की प्रस्तुतियों के साथ मशहूर कवि कुमार विश्वास और भजन गायिका मैथिली ठाकुर का परफॉर्मेंस देखने के लिए हर्ष चैनल के साथ राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का सीधा और शानदार प्रसारण हर्ष केबल नेटवर्क पर चैनल नंबर 13 और हमारे यूट्यूब चैनल हर्ष न्यूज पर देखते रहे।
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को हर्ष न्यूज पर एक लाख से अधिक लोगो ने live देखा, शहरवासी प्रसारण की कर रहे जमकर सराहना
Leave a comment
Leave a comment
