रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दियागढ़ में बीती रात गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद से पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम दियागढ़ में बुधवार की देर रात एक महिला दुर्वती यादव 55 साल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से महिला घर के बाहर सो रही थी। इसी दौरान संभवतः आरोपी घर मे घुसने का प्रयास किया होगा और महिला के नींद खुल जाने के कारण आरोपी ने उसे ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई होगी। बताया यह भी जा रहा है कि पड़ोसी से उनका पुराना विवाद चला आ रहा है और उनका पड़ोसी युवक गोपाल यादव आदतन बदमाश भी है।
गांव के ग्रामीणों ने भी बताया कि कल रात गोपाल यादव और केशव यादव साथ में घुम रहे थे और इस घटना के बाद से दोनों फरार हैं। साथ ही साथ देर रात हुए इस गोलीकांड के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। गोली मारकर महिला की हत्या की खबर के बाद रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक के साथ लैलूंगा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि बीती रात तकरीबन 2 से ढाई बजे लैलूंगा थाने की पुलिस टीम को पता चला कि ग्राम दियागढ़ में गोली चलने की घटना हुई है। जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई है। घटना के बाद लैलूंगा पुलिस टीम के साथ-साथ रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फाॅरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचकर सैंपल इकट्ठा कर सैंपल जांच के लिये भेजा दिया गया है। मृतक महिला के परिजनों के बयान के आधार पर इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की शिनाख्त कर ली गई है। घटना के बाद से वह फरार है, उसके गिरफ्तार होनें के बाद ही इस घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा। आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम लगी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।