रायगढ़. शहर की डामरीकृत (बी टी सड़क) मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गो की मरम्मत निर्माण कार्य जैसे 22 कार्य पूर्ण हो गया है। इतना ही नहीं शहर के मुख्य डमरीकृत (बी टी सड़क) 12 सड़कों की मरमत एवं निर्माण 8 करोड़ रुपए की लागत से होगा। इनमें सभी सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए ठेकेदारों को कार्यआदेश जारी हो गया है। अधिकांश सड़कों का निर्माण शुरू हो गया है। सड़कों के निर्माण पूर्ण होने पर शहरवासियों को जगह-जगह गड्ढे एवं ऊबड़ खाबड़ जैसे खराब सड़कों की परेशानियों से निजात मिल रही है और शहरवासियों की आवागमन सुगम हो रही है।
महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं निगम कमिश्नर संबित मिश्रा द्वारा शहर की खराब सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण के लिए शासन स्तर पर लगातार सकारात्मक पहल की जा रही है। इसी का नतीजा रहा कि शासन द्वारा पूर्व में शहर के 22 डामरीकृत 22 सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया था। यह सभी 22 कार्य पूर्ण हो गया है। इन सड़कों में 20 लाख 80 हजार रुपए की लागत से सुभाष चौक से महात्मा गांधी चौक तक सड़क मरम्मत एवं निर्माण, वार्ड क्रमांक 15 एवं 19 में 15 लाख 7 हजार रुपए की लागत से सती गुड़ी चौक से बेटी बचाओ चौक तक मरम्मत एवं निर्माण, 9 लाख 34 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 17 एवं 18 में हांडी चौक से सी मार्ट तक, 7 लाख 20 हजार रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 15 और 17 गांधी चौक से सतीगुड़ी चौक तक, वार्ड क्रमांक 30 एवं 12 चांदनी चौक से पुत्री शाला तक 9 लाख 22 हजार की लागत से मरम्मत एवं निर्माण, वार्ड क्रमांक 12 एवं 33 में 10 लाख 48 हजार की लागत से चांदनी चौक से केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड तक निर्माण, वार्ड क्रमांक 43 सेत राम चौहान के घर से मुख्य सड़क तक 20 लाख 70 हजार की लागत से निर्माण, वार्ड क्रमांक 41 में 10 लाख 62 हजार रुपए की लागत से छातामुड़ा बस्ती में निर्माण, 15 लाख 14 हजार की लागत से वार्ड क्रमांक 43 संतोषी मंदिर से आंगनबाड़ी केंद्र तक, 20 लाख 80 हजार रुपए की लागत से गौरी शंकर मंदिर चौक से पुत्री शाला होते हुए गद्दी चौक तक, 21 लाख 80 हजार रुपए की लागत से केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड से मुरारी होटल तक निर्माण, 13 लाख 2 हजार की लागत से वेटनरी हॉस्पिटल रोड से तेजराम पटेल घर तक निर्माण, वार्ड क्रमांक 29, 30 व 31 पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड से कैदीमुड़ा चर्च 11 लाख 9 हजार रुपए की लागत से निर्माण, रिलेक्स होटल के पास 7 लाख 34 हजार से बी टी मरम्मत, 27 लाख 61 हजार से सावित्री नगर रोड मरम्मत कार्य, 45 लाख 53 हजार से चक्रपथ से अंबेडकर मूर्ति, जिला पंचायत तक निर्माण एवं मरम्मत कार्य, 87 लाख 31 हजार की लागत से 17 एमएलडी फिल्टर प्लांट से गोवर्धनपुर पुलिया तक निर्माण, खर्राघाट ब्रिज से केलो ब्रिज तक एक करोड़ 63 लाख 68 हजार रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 23 और 21 हेमू कॉलोनी चौक से बेलादुला स्कूल तक 36 लाख 8 हजार रुपए से, त्रिमूर्ति केलो केलो ब्रिज से सीजीएम ऑफिस तक एक करोड़ 9 लाख 24 हजार की लागत से मरम्मत और निर्माण कार्य, दो करोड़ 88 लाख 20 हजार रुपए की लागत से पॉलिटेक्निक कॉलेज से बोईर दादर चौक तक बीटी सड़क मरम्मत एवं निर्माण कार्य, 51 लाख 57 हजार की लागत से खर्राघाट ब्रिज से 9 एमएलडी इंटेकवेल तक मरम्मत एवं निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। पिछले 3 महीनों में 10 करोड़ 1 लाख 84 हजार 218 रुपए की लागत से शहर के मुख्य सड़क एवं जरूरतमंद सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत पूर्ण गुणवत्ता एवं तय समय पर कराया गया। इसी तरह हाल ही में जारी 8 करोड रुपए के फंड से शहर के मुख्य 12 सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। निगम प्रशासन द्वारा घर शहर की सड़कों के निर्माण पर अभी तक की कार्ययोजना में 18 करोड़ से भी ज्यादा फंड खर्च किया जाएगा।
8 करोड़ रुपए से बनेंगे यह सड़कें
शासन द्वारा हाल ही में जारी सड़क निर्माण के 8 करोड़ रुपए की फंड से शहर के मुख्य 12 सड़कों का मरम्मत एवं निर्माण होगा। इसमें वार्ड क्रमांक 47 बोईरदादर चौक से विजयपुर चौक तक 49 लाख 31 हजार रुपए लागत से सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 45 कृष्णा वैली से इंदिरा विहार सड़क मरम्मत कार्य 46 लाख 21 हजार रुपए से होगा। इसी तरह सती गुड़ी चौक से कोतरा रोड थाना तक, सावित्री नगर मुख्य मार्ग, संजय मार्केट ओवर ब्रिज से कबीर चौक तक, खर्रा घाट पुल से बेलादुला रोड तक, टीवी टावर सड़क निर्माण एवं मरम्मत, उर्दाना कलगामुड़ा रोड मरम्मत एवं निर्माण, लेबर कॉलोनी से छठ घाट सड़क निर्माण प्रारंभ है, इसी तरह शहर के अन्य 5 मुख्य सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। इसमें सड़कों की लंबाई एवं चौड़ाई के अनुसार लागत तय है। प्रत्येक सड़क 40 से 70 लाख रुपया रुपये की लागत से निर्माण एवं मरम्मत होगा। इनमें शामिल कई सड़कों की निर्माण एवं मरम्मत में एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत आएगी।
कमिश्नर मिश्रा कर रहे हैं लगातार निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग
निगम कमिश्नर संबित मिश्रा शहर में चल रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर इंजीनियरों की टीम के साथ लगातार निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शहर में सुबह से रात तक आवागमन होने की स्थिति में सड़क मरम्मत एवं निर्माण कार्य बाधित होती है। ईससे यातायात पर भी जाम लगने जैसे स्थिति बनती है, इसलिए अधिकांश डामरीकरण सड़कों का निर्माण रात के समय शुरू होता है। इसमें रात में भी कमिश्नर श्री संबित मिश्रा द्वारा लगातार निरीक्षण कर मॉनिटरिंग की जाती है। कमिश्नर मिश्रा ने सड़क निर्माण कर रहे सभी ठेकेदार और संबंधित इंजीनियरों को गुणवत्ता और निर्माण के समय का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए हैं। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी या सड़क निर्माण मरम्मत में लापरवाही बरतने पर संबंधित ठेकेदार और इंजीनियर पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी कमिश्नर मिश्रा ने दी है।
शहरवासियों के आवश्यकतानुसार हो रहे विकास कार्य
महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि शहर के वासियों की मांग एवं विभिन्न गली मोहल्ले वालों के आवश्यकता के अनुसार सड़क, नाली, नाला, पुल, पुलिया, चबूतरा, बाउंड्रीवाल, सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन जैसे निर्माण कार्य तो कर ही रहे हैं। इसी तरह शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं शहरवासियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुए शहर भर की मुख्य सड़कों और गली मोहल्ले की सड़कों का भी निर्माण एवं मरम्मत कराया जा रहा है। जरूरत और लोगों की सुविधा के हिसाब से कुछ नई बीटी सड़क के भी निर्माण कराने कार्ययोजना तैयार की गई है। शहर की मुख्य मार्ग एवं जिस वार्डों में भी सड़कों की स्थिति खराब है। इसके लिए स्टीमेट बनाकर शासन से फंड की मांग की गई है एवं शासन स्तर पर लगातार फंड जारी करने चर्चा की जा रही है। इन सभी विकास कार्यों का आने वाले कुछ दिनों में सभी शहरवासियों को सुविधा एवं लाभ मिलेगा।