बेलादुला स्थित मरीन ड्राइव में सर्व सुविधायुक्त नालंदा परिसर का निर्माण किया जायेगा जबकि उसके ठीक विपरीत दिशा यानि राजापारा रोड मरीन ड्राइव में कैफेटएरिया का निर्माण किया जायेगा। चूंकि नालंदा परिसर के लिए नगर निगम का एनटीपीसी से निर्माण के लिए एमओयू साइन हो चुका है लिहाजा अब नगर निगम द्वारा नालंदा परिसर और कैफेटएरिया के दायरे में आने वाले अतिक्रमण को हटाकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी के ड्रीम प्रोजेक्ट का मार्ग प्रशस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने एसडीएम और निगम आयुक्त की मौजूदगी में नया गंज कोष्टापारा मरीन ड्राइव में कैफेटएरिया के दायरे में आने वाले नजूल भूमि में अवैध कब्जा कर बनाये गये चार मकानों पर कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चलाया गया। नगर निगम द्वारा चारों अतिक्रमणकारियों को पहले से ही तीन नोटिस जारी कर जगह खाली करने के निर्देश दे दिये थे और मियाद पूरी होने के बाद शुक्रवार की सुबह चारों मकानों पर बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने का काम किया गया।